9 मई से शुरू होंगी MMMTU की प्रवेश परीक्षाएं, 31 मार्च तक करें आवेदन

1033

गोरखपुर। गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं इस वर्ष 9 मई से शुरू होंगी। जिसके लिए आवेदन 31 मार्च तक खुले रहेंगे। Ph.D की प्रवेश परीक्षा एक जुलाई को एमएमएमयूटी में होगी। 2 जुलाई को साक्षात्कार के बाद अंतिम प्रवेश सूची जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन के लिए वेबसाइट 31 मार्च को शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।

Advertisement

एमएमएमयूटी प्रवेश परीक्षा आयोजन समिति ने 16 जनवरी को सुबह दस बजे से ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट mmmut.ac.in खोल दी है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरने के बारे में इसमें विस्तार से जानकारी दी गई है।

स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश प्रारंभ होंगे।