नौकरी दिलाने के नाम पर 50 से ज्यादा युवकों से ठग लिए 43 लाख रुपये

481

गोरखपुर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने 50 से ज्यादा युवकों को झांसे में लेकर लगभग 40 लाख की ठगी कर फरार हो गया। ठग ने दुबई एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को बेवकूफ बनाया। उसने 53 युवकों से करीब 40 लाख रुपए ठग लिए। ठग ने फर्जी टिकट और वीजा भी युवकों को दिया। कुछ पीड़ित युवकों ने बृस्पतिवार को एसएसपी से मिलकर कारवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने सीओ चौरीचौरा को जांच का निर्देश दिया। महाराजगंज जिले के श्यामदेऊरुवा क्षेत्र के बेलवा निवासी मनोज विश्वकर्मा सहित अन्य युवकों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कस्बों में प्लास्टिक के छोटे मोटे सामान बेचने जाते थे।

Advertisement

पिपराइच कस्बे में मोटे शिव मंदिर के पास बोर्ड पर फ्लाई दुबई एयरपोर्ट में काम करने का विज्ञापन देखकर साथियों को बताया। विज्ञापन में दुबई के फ्लाइट की कंपनी में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए 30 से 40 हजार रूपए वेतन देने की बात थी। विज्ञापन में छपे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पंपलेट भी बांटने पर चार सौ रुपए देने को कहा गया। झांसे में आकर मनोज ने नौकरी का पंपलेट बंटने पर कई लोगो ने पिपराइच के ब्रांच ऑफिस में संपर्क किया। इस दौरान सभी से कहा गया कि 70 से 80 हजार में उन्हें विदेश भेज दिया जाएगा।

दुबई की एयरपोर्ट कंपनी में अच्छे वेतन के लालच में आकर युवकों ने पासपोर्ट और वीजा सहित अन्य खर्च भी दे दिया। कागजात तैयार करने के लिए जमा 32 लाख 48 हजार 500 रुपए के अलावा जालसाज ने अलग से रुपए भी वसूले। बेरोजगार युवकों ने कुछ पैसे अपने अकाउंट से जमा कराए तो कुछ नकद भी भुगतान किया। पासपोर्ट और वीजा लेकर जब सभी अलग अलग तिथियों में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो बताया गया कि वीजा और टिकट फर्जी है। दिल्ली से लौटे युवकों ने रुपए मांगे तो संचालक फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।