कई ट्रेनें हुई निरस्त, जानकारी लेकर ही करें यात्रा

465
indian railway
indian railway

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी स्टेशन पर प्री नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विभिन्न तिथियों में दर्जन भर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। 55191-55192 भटनी-वाराणसी सिटी- भटनी पैसेंजर ट्रेन 16, 17, 18, 19 व 20 जनवरी को निरस्त रहेगी।

Advertisement

इसके अलावा 15, 16, 17, 18 एवं 19 जनवरी को लखनऊ से चलने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह मऊ में ही टर्मिनेट (रुक जाएगी) हो जाएगी। 16, 17, 18, 19 व 20 जनवरी को वाराणसी सिटी से रवाना होने वाली 15007 कृषक एक्सप्रेस मऊ से लखनऊ के लिए चलाई जाएगी। 16, 17, 18, 19 और 20 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन मऊ में टर्मिनेट हो जाएगी। 16, 17, 18, 19 व 20 जनवरी को वाराणसी सिटी से चलने वाली 55120 वाराणसी-गोरखपुर पैसेंजर मऊ से गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी।

विलंब से चलने वाली कुछ ट्रेनें

12592 यशवंतपुर एक्स नौ घंटे।

12554 वैशाली एक्स 1.15 घंटे।

11015 कुशीनगर एक्स दो घंटे।