पहले किया गड़बड़झाला, विधायक ने लगाई फटकार तो गाली गलौज़ का आरोप लगा छुट्टी पर गये

634

गोरखपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल पर गालीगलौच और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए रामगढ़ ताल परियोजना के पांच इंजीनियर एक महीने के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इंजीनियरों ने जल निगम के महाप्रबंधक को भेजे गए पत्र में 30 दिसंबर से 28 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर रहने की बात लिखी है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सामूहिक छुट्टी पर जाने वाले इंजीनियरों में रामगढ़ ताल परियोजना प्रबंधक रतनसेन सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी अमरजीत यादव, सुजीत चौरसिया, सुधीर कनौजिया और विकास दुबे हैं।

आपको बता दें की इंजीनियरों द्वारा कराए गये कामों से हजारों लोगों की जिन्दगी नरक हो गयी है। जगह जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं अन्दर पाइपलाइन फट चुकी है मानक के विपरीत तमाम कम हुए हैं। सरकार को करोड़ो का चुना लगा है वो अलग लेकिन जब विधयक ने इसके खिलाफ़ आवाज उठाई तो उल्टा विधयक पर आरोप लगाते हुए सामूहिक छुट्टी पर चले गये।

मैं सिर्फ नागरिकों का जनप्रतिनिधि हूँ उनके हित के लिए अभियंताओं/ अधिकारियों / ठेकेदारों के तिगडी की नाराज़गी मैं वर्ष…

Posted by Mla Radhamohandasagrawal on Thursday, January 2, 2020