नए साल के जश्न में जरा संभल कर, वरना पहुच जायेंगे जेल
गोरखपुर। नए वर्ष के जोश में होश खोने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस शांति से घूमने-फिरने वालों को सुरक्षा देगी तो हुड़दंगियों को दबोचकर जेल भेजने का काम भी करेगी। यही नहीं, शराब के नशे में सड़क पर तेजी रफ्तार से बाइक दौड़ाई तो पुलिस कार्रवाई तो करेगी ही साथ में अभिभावक को भी बुलाकर इसकी जानकारी दी जाएगी।
मॉल, विनोद वन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। रामगढ़ताल पर एनडीआरएफ की दो टीमें लगाई गई हैं। आज से एक जनवरी तक शहर की यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी।
जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों पर पुलिस की ड्यूटी तय कर दी गई है। पुलिस लगातार गश्त पर भी रहेगी। पुलिस इस दौरान चेकिंग भी करेगी। भीड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव कर दिया गया है। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह छह बजे से एक जनवरी की भोर तीन बजे तक यातायात बदलाव प्रभावी रहेगा।