गोरखपुर से निरस्त हुई हैं कई ट्रेनें, खबर पढ़कर ही करें सफर..
निर्माण कार्य के चलते गोरखपुर से चलने वाली तमाम ट्रेनों को निरस्त किया गया है। हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर देहरादून स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 90 दिन का यातायात ब्लाक लिया है। इसमें देहरादून एक्सप्रेस भी शामिल है। गोरखपुर और मुजफ्फरपुर से बनकर देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस छह फरवरी तक नजीबाबाद से ही वापस हो जाएंगी।
वो ट्रेनें जो प्रभावित रहेंगी:
13 नवंबर से 5 फरवरी तक चलने वाली 15005 गोरखपुर- देहरादून एक्सप्रेस नजीबाबाद में रुक जाएगी।