महराजगंज जनपद के नौतनवा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास आज सुबह 7:00 बजे 16 वर्षीय युवक की गड्ढे में लाश मिली है ।इस लाश की पहचान रामु गौड़ पुत्र बंसी गौड़ निवासी वार्ड नंबर 15 सरोजनी नगर नौतनवा का रहने वाला है।
मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस शव को गड्ढे से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया और आशंका जताई जा रही है कि यह युवक की हत्या कर उसको शव को गड्ढे में फेंक दिया गया।
नौतनवा थाना अध्यक्ष परमाशंकर यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है।
यह युवक सोमवार की रात को अपने घर से निकला था आज तीसरे दिन उसकी लाश बरामद हुई। किसी भी प्रकार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी,यह युवक कपड़े का जूता, जींस पैंट, चेक दार शर्ट पहने हुए था।