सोमवती अमावस्या,वट सावित्री व्रत शनैश्चर जयंती के योग आज
गोरखपुर: महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान “ट्रस्ट” के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय के अनुसार
पतियों की दीर्घायु के लिए महिलाएं व्रत रखेंगी व
पीपल वृक्ष का पूजन करेंगी जिससे पितृगण प्रसन्न होंगे।वहीं शनि के पूजन से शनि देव भी प्रसन्न होंगे।
इस बार ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या के दिन सोमवार दिन,रोहिणी नक्षत्र,सुकर्मा योग होना अत्यन्त ही शुभफलदायक है ।
इस दिन पीपल वृक्ष के पूजन से जहाँ महिलाओं के पति को दीर्घायु को प्राप्त होती है,वहीं इस दिन पीपल के वृक्ष पर तिल और जल अर्पित करने से पितृगण व शनि देव प्रसन्न होते हैं।
सोमवती अमावस्या का पर्व आज पूरे श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए । ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय के अनुसार इस बार सोमवती अमावस्या,वट सावित्री व्रत व शनि जयन्ती विशेष फलदायक है, इसलिए शनि ग्रह व पितृ बाधा से पीड़ित लोग पीपल वृक्ष के पूजन से अक्षय पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को ही शनि जयन्ती मनाई जाती है इसी दिन छाया व भगवान सूर्य के अंश से शनि का प्रादूर्भाव हुआ था।