➡ निधास ट्रॉफी फाइनल मैच : क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के अंतिम गेंद पर लगाए छक्के की मदद से भारत ने निधास ट्रॉफी का खिताब जीता, रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया।
Advertisement
➡ दिल्ली: वर्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन की अनौपचारिक मंत्रीस्तरीय बैठक आज से नई दिल्ली में, सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधि बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली को मजबूत बनाने और उसकी सुरक्षा समेत तमाम व्यापारिक पहलुओं पर करेंगे चर्चा।
➡ दिल्ली: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे का श्रीदेवी पर बेहद शर्मनाक बयान,कहा- जिसकी मौत शराब पीकर गिरने से हुई, उसके लिए राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया. नीरव मोदी को भुलाने के लिए श्रीदेवी की मौत को चैनलों पर चलाया गया।
➡ लखनऊ: मड़ियांव से लापता बच्ची की हत्या का मामला, लापरवाही बरतने पर दारोगा वीरपाल सस्पेंड, मड़ियांव एसएसआई अमरनाथ लाइन हाजिर, एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई, तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों में दपति के साथ नाबालिक बेटी भी शामिल।
➡ लखऩऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में गवाह आदिल नगर के रहने वाले आशाराम वर्मा लापता, मॉर्निंग वॉक करने निकले थे आशाराम, पीड़ित की पत्नी ने दामाद पर जताया शक, दामाद ने 2016 में की थी बेटी की हत्या, मामले को लेकर कल आशाराम की थी पेशी, पीड़िता ने गुड़म्बा थाने में दी तहरीर।
➡ इटावा: एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी का मामला, एआरटीओ प्रशासन हिमांशु जैन पर हुई कार्रवाई, एआरटीओ प्रवर्तन मोहम्मद अजीम पर भी कार्रवाई, दोनों एआरटीओ किए गए गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी।
➡ कासगंज: SSP ने पटियाली SHO को किया निलंबित, पटियाली SHO जयसिंह परिहार निलंबित, चौकी इंचार्ज दरियावगंज को भी किया निलंबित, दरियाबगंज चौकी क्षेत्र में हुई थी 2 मौतें, गोली लगने से 2 लोगों की मौत हुई थी।
➡ कासगंज: युवक की गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी, सीओ कर्मवीर सिंह पहुंचे मौके पर, 12 घण्टे के अंदर गोली मारने की 3 वारदातें, 3 लोगों की हो चुकी है गोली लगने से मौत, पटियाली क्षेत्र के मौहल्ला चौक का मामला।
➡ श्रावस्ती: पीएम की आंखों में धूल झोंक रहे अधिकारी,फर्जी बोर्ड लगाकर जनपद को ओडीएफ की रेस में ले आए नं.-1, अधिकारियों की चाल से ODF में टॉप पर श्रावस्ती, ग्रामीणों को शौचालय मुहैया नहीं कराया, गांवों को कर दिया गया शौच मुक्त।