आखिरकार अटकले हुई खत्म, गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी बनाये गए रवि किशन

569

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की इसमें भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को गोरखपुर से मैदान में उतारा है। इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, संत कबीर नगर से प्रवीण निशात, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदौही से रमेश बिंद को टिकट दिया है।

Advertisement

विधायक राकेश बघेल को जूते से पीटने वाले सासंद शरद त्रिपाठी का टिकट काट कर उनकी जगह संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को मौका दिया गया है।

आप को बतादें की गोरखपुर में सातवें चरण में 19 मई को चुनाव होने हैं अब देखना ये होगा की भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन गोरखपुर में अपना जलवा दिखा पाते हैं या नहीं।
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि महेंद्र पाल सिंह बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। लेकिन पार्टी का यह निर्णय काफी आश्चर्यचकित करने वाला था। वैसे रविकिशन का नाम इसके पहले भी उपचुनाव में आया था लेकिन ऐन वक्त पर उपेन्द्र शुक्ला को उम्मीदवार बना दिया गया। सोशल मीडिया पर यह बात चल रही थी कि बीजेपी इस बार ब्राह्मण चेहरा नहीं उतारेगी और यह कयास गलत साबित हुआ। वहीं बात अगर कांग्रेस की करे तो आलाकमान बीजेपी से कौन लड़ रहा है इसका इंतजार कर रहा था और उसे उम्मीद थी कि बीजेपी इस बार किसी दूसरे जाति का उम्मीदवार लड़ाएगी और इसीलिए कांग्रेस आलाकमान ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव चाहती थी। अब बीजेपी के इस दांव से कांग्रेस अपनी रणनीति बदल दे तो कोई आश्चर्य नहीं।