गहमा गहमी के बीच हुई क्षेत्र पंचायत की मीटिंग
महराजगंज परतावल ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमहरिशंकर वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गयी । बैठक आरम्भ होते ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक कर्मचारियों बैठक की सूचना ना देने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया, काफी देर तक गहमा गहमी चलती रही। बीडीओ के मान मन्नौवल के बाद सदस्यों ने बैठक करने पर सहमति जताई और बैठक शुरू हुआ।
खण्ड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने सूचना ना पहुंचाने के आरोप में सभी ग्रा पं अ व ग्रा वि अ भविष्य में इस प्रकार की गलती नही करने का सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी पत्र जारी कर दिया। बैठक की शुरुआत करते हुए पिछली कार्यवाही की पुष्टि पर विचार किया गया इसके बाद मनरेगा के कार्यो पर बिचार विमर्श शुरू हुआ। वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यो के लेबर बजट आनुमोदन पर विचार किया गया।
विकास खण्ड द्धारा संचालित योजना जैसे एन.आर.एल.एम., नि:शुल्क बोरिंग, ग्रामीण पेयजल, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास आदि के क्रियान्यवन पर चर्चा हुई।
खण्ड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने बैठक में बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल 188 लोगो को आवास दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख हरिशंकर वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों में सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस दौरान, एडीओ पंचायत पुनीत कुमार, ग्राम प्रधान किशोर जैसवाल, जनार्दन यादव, जयप्रकाश यादव, गणेश पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी, इन्द्रजीत तिवारी, सुनील पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, आलोक उपाध्याय, सुक्खू गुप्ता, गोपाल, नसीब, इरफान, आदि के साथ सैकड़ो जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।