राहुल गांधी ने दिलाया भरोसा, कहा- पुरानी पेंशन बहाली की मांग घोषणा पत्र में करेंगे शामिल

342

धर्मेंद्र कुमार।

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी दौरे के दूसरे दिन पुरानी पेंशन बहाली मंच के कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर पुरानी शर्तों के अनुसार पेंशन बहाली की मांग की जिस पर राहुल गांधी ने मुद्दे को लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करने का भरोसा दिलाया।

राहुल गांधी ने कल रात रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। बृहस्पतिवार सुबह से ही उनसे मिलने के लिए रायबरेली व अमेठी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही।

नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी गेस्ट हाउस से रवाना हो गए और अब पंडित का पुरवा गांव का दौरा करेंगे।