स्पेशल स्टोरी: अटल जी की अटल कहानी..

497

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी आज हम लोगों के बीच नहीं हैं पर उनकी यादें हमेशा ही अटल रहेंगी. आज ही के उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को एमपी के ग्वालियर में हुआ था.उनके पिता कृष्णा बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में शिक्षक थे.अटल जी मूल निवासी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले थे. उन्होने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से बीए, और कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए की डिग्री ली थी.एमए के बाद कानपुर में ही एलएलबी की पढ़ाई शुरू की थी.लेकिन बीच में ही छोड़ कर पत्रकारिता और सामाजिक कार्य में लग गए.

Advertisement

अटल जी 1939 में आरएसएस का हिस्सा बने और 1947 में आरएसएस के फुल टाइम वर्कर बन गए.अटल जी ने महात्मा गांधी के साथ भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया थे और इसी बीच उन्होंने 23 दिन जेल में भी बिताया था.इसी घटना के बाद अटल जी ने अपना कदम राजनीति की ओर बढ़ाया. बहुत ही कम उम्र में अटल जी राजनीति का हिस्सा बन गए. 1957 में मात्र 32 साल की उम्र में अटल जी यूपी के बलरामपुर से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुँचे थे.

अटल जी के भाषण से नेहरू ने प्रभावित होकर कहा था कि ये एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. 1980 में जब भारतीय जनसंघ भारतीय जनता पार्टी बन गयी तो अटल जी को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. अटल जी ने 10 बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने. 1962,1986 में दो बार अटल जी राज्यसभा सांसद भी रहे. अटल जी ने 3 बार देश की बागडोर सम्भाली है. 1996 में 13 दिन, 1998 से 1999 तक 13 महीने, 1999 से 2004 तक पूरे पांच साल देश के पीएम रहे.