Home उत्तर प्रदेश युवा कल्याण विभाग द्वारा 74वां PRD स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

युवा कल्याण विभाग द्वारा 74वां PRD स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

Advertisement

गोरखपुर। प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मंडल स्तरीय 74 वाँ PRD स्थापना दिवस समारोह दिनांक 11 दिसम्बर 2022 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडीयम गोरखपुर में आयोजित किया गया।

समारोह में मंडल के चारों जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज से कुल 132 PRD जवानों ने स्थापना दिवस परेड में प्रतिभाग किया ।जनपद कुशीनगर की टोली ने परेड में प्रथम स्थान व जनपद महराजगंज की टोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

परेड की सलामी मुख्य अतिथि राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभ्राट चंद कौशिक ने ली । मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में PRD जवानों के कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उन्हें अच्छा कार्य हेतु प्रोत्साहित किया ।

Advertisement

कार्यक्रम का आयोजन ज़िला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह के देख रेख में किया गया। इस दौरान उपनिदेशक युवा कल्याण अजय कुमार त्रिवेदी चारो जनपदों के ज़िला युवा कल्याण अधिकारी , अकाउंटेंट संतोष श्रीवास्तव व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ,होमगार्ड के प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Exit mobile version