गोरखपुर में आज मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संख्या 300 के पार

624

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 27 जून की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

इस तरह जिले में अब तक कुल 303 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 194 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 97 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

  • 1 मरीज़ महिला शरणालय
  • 1 मरीज़ करीम नगर, चरगावां
  • 1 मरीज़ झरना टोला
  • 1 मरीज़ बेतियाहाता
  • 1 मरीज़ ट्रांसपोर्ट नगर
  • 1 मरीज़ मानस विहार
  • 1 मरीज़ ख़ूनीपुर

नोट- अगर आज रात तक कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात में जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इन आंकड़ो को फाइनल माना जाएगा।