गोरखपुर के लोगों को नहीं कोरोना का खौफ, सड़कों पर दिख रही गज़ब की भीड़
गोरखपुर। पूरा विश्व इस समय कोरोना का कहर झेल रहा है, कोरोना का आंकड़ा पूरे विश्व में 1 करोड़ के करीब पहुँच गया है बात अपने देश की करें तो यहां कोरोना के 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में अभी भी लॉकडाउन जारी है पर कुछ शर्तों के साथ लेकिन इसका लॉकडाउन पर असर कहीं भी नहीं दिख रहा, लोग भारी संख्या में सड़कों पर आम दिनों की तरह ही दिखाई दे रहे हैं। गोरखपुर में तो अभी भी चीजे लगभग लॉकडाउन 4 की तरह ही हैं लेकिन यहां लोगों का डर कोरोना के प्रति एक दम दिखाई नहीं देता।
सुबह से शाम तक सड़कों पर आपको लोगों की भारी भीड़ दिखाई देगी और ये स्थिति तब है जब शहर में रोजाना कोरोना के केस मिल रहे हैं। शहर के घण्टाघर, रेती, शाहमारूफ़, माया बाजार, नखास, गोलघर, धर्मशाला, मेडिकल रोड आदि जगहों पर महिलाओं सहित कई लोगों को आप खरीदारी करते देख सकते हैं। स्थिति यह है कि अक्सर इन रोड पर भयानक ट्रैफिक लग जा रहा है जिसे खुलने में बहुत समय लग रहा।
प्रशासन भले ही लोगों से अपील कर रही हो कि कृपया घरों में रहे अतिआवश्यक हो तो ही घर से निकले लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मात्र शहर में तफरी काटने आ रहे हैं जिसका एक उदहारण है तारामंडल स्थित नौका विहार। यहां सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ हो रही, यही नहीं लवबर्ड्स की भीड़ भी यहां दिखने लगी है। कई युवा तो यहां सुबह- शाम बाइक स्टंट करने आते हैं।