मजदूरों को लेकर 6 ट्रेनी पहुंची गोरखपुर, किसी में संक्रमण के लक्षण नहीं

1223

गोरखपुर। लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे 7234 वर्कर्स और उनकी फैमली को लेकर क सुबह से लेकर रात आठ बजे तक छह ट्रेनें गोरखपुर पहुंची। ये 6 ट्रेने ट्रेनें अंकलेश्वर, पालमपुर, लिंगमपल्ली, जलंधर, बड़ौदा और भावनगर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन आईं। जबकि दो ट्रेनें बस्ती और गोण्डा में टर्मिनेट हो गईं।

Advertisement
पहले स्क्रीनिंग फिर जलपान

सभी यात्रियों को स्टेशन पहुंचते ही सबसे पहले उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। उसके बाद हल्का फुल्का नाश्ता देकर सभी का विवरण दर्ज किया गया। नाम पता दर्ज होने के बाद सबके स्मार्टफोन में अनिवार्य रूप आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया। यह सब प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सभी को बसों के माध्यम से उनके डेस्टिनेशन तक भेज दिया गया।

— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 7, 2020

जीआरपी के जवान बांटते है चिप्स नमकीन और पानी की बोतलें

जीआरपी जवान एक-एक यात्रियों को सैनीटाइज कर रहे थे। दूसरी तरफ GRP की तरफ से खाने पीने की वस्तुओं पानी की बोतल की बांटी जा रही थी। आपको बता दें की रेलवे पूरी तैयारी के साथ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में लगा हुआ है। इसके लिए रेलवे के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं।