गगहा दोहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित : एसएसपी
गोरखपुर। बुधवार को रात में 8 बजे गगहा थाना अंतर्गत डेमुशा मोड़ पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने दुकान मालिक 40 वर्षीय शंभू मौर्य पुत्र भारत भूषण मौर्या व दुकान का नौकर संजय पांडे को अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए मौत के घाट उतार दिया था।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया की घटना की सूचना पाते ही एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर डॉ प्रीतिनंद सिंह स्वयं हम घटनास्थल पर पहुंचे थे।
मौके मुआयना करने के बाद घटना में सम्मिलित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छः टीमें गठित कर अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देश कर दिया है।