उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बुधवार को आई रिपोर्ट में छह नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है। वहीं तीन ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि मृतकों में एक गोरखपुर के कैंपियरगंज का रहने वाला था जिसे महराजगंज में जोड़ा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमितों में कैंपियरगंज व पिपराइच के दो-दो और झरना टोला व चरगांवा के एक-एक नए मामले शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है।
बता दें कि कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव चौकी स्थित इंद्रपुर के हरैया टोले में दो करोना पाजिटिव मिलने पर गांव को हॉटस्पॉट घोषित करने के साथ ही कैंपियरगंज थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह व चौकी प्रभारी मछलीगांव विज्ञानकर सिंह ने गांव को सील करा दिया है।