गोरखपुर। एक माँ जो भीख मांग कर अपने बच्चों का पेट भरती थी और खुश रहती थी लेकिन कल उस माँ का चैन उस वक्त छीन गया जब भीख मांगते वक्त उस माँ ने अपने मासूम को सड़क के किनारे लिटा कर भीख मांगने लगी और भीख मांगते मांगते वो माँ अपने 6 महीने के मासूम को भूल गयी।
कुछ देर बाद जब माँ को अपने बच्चे का ख्याल आया तो वो उसी जगह पहुचीं जहाँ अपने बच्चे को छोड़ा था लेकिन वो मासूम बच्चा उसको नही मिला पूरा दिन उस माँ ने अपने लाल को खोजा थक हार कर उसने डायल112 पर सूचना दिया।
सूचना को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने थाना प्रभारी शाहपुर को बताया कि रुणा चौहान पत्नी चंद्रिका चौहान जो कि चिलुआताल थाना क्षेत्र की रहने वाली है शाहपुर थाना क्षेत्र में भीख मांगने आयी थी उसका 6 माह का बच्चा कही गयाब हो गया इसको तत्काल खोजे क्षेत्राधिकारी के कड़े निर्देश का पालन करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर ने तत्परता दिखाते हुए जहाँ से बच्चा गयाब हुआ था आपसपास के सीसीटीव फुटेज को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया साथ ही अन्य जानकारियों के माध्यम से बच्चे की तलाश शुरू किया।
सूचना के मात्र एक घंटे के अंदर ही चरगांवा के पास एक खाली मैदान में वो मासूम मिल गया जो कि सही सलामत था शाहपुर पुलिस ने उस माँ को बुला कर उसका खोया बच्चा उसके सुपुर्द किया उस गरीब माँ ने पुलिस वालों को अपनी दुआओ से नवाजा इस पूरे प्रकरण को क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह पल पल मॉनिटरिंग करते रहे यही वहज थी कि शाहपुर पुलिस इतनी जल्दी खोए हुए मासूम को खोजने में कामयाब हुई।