Home गोरखपुर खिचड़ी मेला के लिए चलेंगी 502 स्पेशल बसें, रोडवेज कर रहा तैयारी

खिचड़ी मेला के लिए चलेंगी 502 स्पेशल बसें, रोडवेज कर रहा तैयारी

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले के लिए परिवहन निगम तैयारियां शुरू कर दी है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम 13 स्थानों से 502 बसें चलाएगा। इन रूटों पर बसों का संचालन चार दिन 13 से 16 जनवरी के बीच होगा। जो निर्धारित दिनों में 862 फेरे लगाएंगे।

इन मार्गों पर चलेंगी बसें
आरएम डीवी सिंह ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर मेले के लिए सोनौली-फरेंदा-गोरखपुर 26 बस, ठूठीबारी-महाराजगंज-गोरखपुर 30 बस, बढ़नी-सिद्धार्थनगर-गोरखपुर 12 बस, बलरामपुर-गोण्डा-गोरखपुर 2 बस, बांसी-मेंहदावल-गोरखपुर 16 बस, लार-देवरिया-गोरखपुर 70 बस, तमकुही रोड-कसया-गोरखपुर 62, गोला-सिकरीगंज-गोरखपुर 10 बस, पडऱौना-कसया-गोरखपुर 64 बस, दोहरीघाट-कौड़ीराम- गोरखपुर 66 बस, अयोध्या-खलीलाबाद-गोरखपुर 120 बस, रूद्रपुर-गौरीबाजार-गोरखपुर 16 बस, कप्तानगंज-पिपराइच-गोरखपुर मार्गों पर 8 बसें चलाई जाएंगी।

मंदिर में बनेगा कंट्रोल रूम
आरएम ने बताया कि परिवहन निगम गोरखनाथ मंदिर मेले में 13 से 16 जनवरी तक कंट्रोल रूम बनाएगा। जो 24 घंटे काम करेगा। निगम के कर्मचारी श्रद्धालुओं को परिवहन निगम के बारे में बताएंगे इसके साथ ही भूले बिसरे लोगों को घर तक पहुंचाएंगे। रेलवे बस स्टेशन पर भी एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जो तीन पालियों में काम करेगा। ये सीनियर केंद्र प्रभारी की देख-रेख में काम करेगा। इसके अलावा बरगदवा में श्रद्धालुओं की मदद के लिए चार दिन तक परिवहन निगम यात्री सेवा केंद्र बनाएगा

Exit mobile version