गोरखपुर। लम्बे समय खाली चल रहे प्लेटफार्मों पर शनिवार को एक बार फिर यात्रियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। यात्रियों की बढ़ती संख्या जहां कुलियों में खुशी की लहर है वहीं खानपान स्टॉल के संचालक भी काफी खुश नजर आए। यात्रियों की संख्या बढ़ने से कुलियों की कमाई में भी इजाफा हुआ।
शनिवार से दिल्ली के लिए हमसफर, चौरीचौरा, कृषक, यशवंतपुर और अवध-असम के चल जाने से प्लेटफार्म नम्बर एक और दो यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। सभी ट्रेनें पैक होकर रवाना हुईं। पांच अन्य ट्रेनों के चल जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है।
इन ट्रेनों का शुरू हुआ संचलन
– 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल गाड़ी
– 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी
– 02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार)
– 02572 दिल्ली-गोरखपुर हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार)
– 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (शनिवार, सोमवार)
– 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (सोमवार, गुरूवार)
– 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक स्पेशल गाड़ी
– 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी कृषक स्पेशल गाड़ी
– 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल गाड़ी
– 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल गाड़ी