Home उत्तर प्रदेश बड़हलगंज थाना क्षेत्र में 02 अभियुक्तों से 43 लाख 50 हजार का...

बड़हलगंज थाना क्षेत्र में 02 अभियुक्तों से 43 लाख 50 हजार का माल जब्त किया गया

गोरखपुर, संदीप त्रिपाठी। बड़हलगंज क्षेत्र में आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुवे गैंगेस्टर एक्ट के तहत दो युवकों की संपत्ति जब्त की इन अभियुक्तो के द्वारा अपराधिक कृत्य से अर्जित धन से ये प्रापर्टी तैयार की गई थी बनाये गये ये संपत्ति जिलाधिकारी गोरखपुर के द्वारा जारी आदेश दिनांक 25.02.2021 के अनुपालन में अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में जप्त की गई

मारकन्डे यादव पुत्र स्व0 वंशी यादव निवासी भेड़ीडीह थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर के द्वारा अपराधिक कृत्य से अर्जित धन से क्रय किये गये एक मो0सा0 स्पेन्डर नं0 यूपी 53 डी0बी0 3799 कीमती लगभग 50,000/- रु0, एक ट्रैक्टर आयसर नं0 यूपी 53 बी0डी0 4515 कीमती लगभग 300000/- रु0 तथा ग्राम भेड़ीडीह में बनाये गये मकान कीमती लगभग 20,00000 लाख रुपए कुल कीमत लगभग 23,लाख 50 हजार जप्त की गयी

2-मयंक उर्फ मैक्स दूबे पुत्र अनिल दूबे निवासी बिमुटी थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर का अपराध से अर्जित धन द्वारा ग्राम बिमुटी में निर्मित मकान कीमती लगभग 20,00000 लाख रुपए जप्त किया गया ।

Exit mobile version