दिल्ली एनसीआर में 4.6 तीव्रता का भूकम्प, घरों से बाहर निकले लोग
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल में भूकंप की 4.6 की तीव्रता आंकी गई है।
इस बार आए भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था। रात 9.08 बजे आए इस भूकंप के झटके करीब 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई जा रही है। भूकंप के केंद्र में सतह से पांच किलोमीटर अंदर इसकी गहराई बताई जा रही है।
Advertisement
आपको बता दें कि एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है। वहीं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद से कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।