जिले में सभी थाना,ब्लॉक,तहसील मुख्यालय पर बनेंगे 35 पिंक टॉयलेट्स
महाराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता में सामिल मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सम्मान , सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए महराजगज जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है ।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जिले में सभी थानों तहसील , ब्लॉक मुख्यालय पर कुल 35 पिंक टॉयलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जो नगर विकास व क्षेत्र पंचायत के फंड से इन सभी शौचालय का निर्माण दो माह में पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अपर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा के मद्देनजर सभी खंड विकास कार्यालय , पुलिस थानों व तहसीलों में राजस्व विभाग , नगर विकास विभाग , पुलिस विभाग व ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाए जाने की दिशा में आधारशिला रखी गई है ।