होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए जिले में सक्रिय की गई 30 रैपिड रिस्पांस टीम

413

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों और उनके परिजनों से रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का पूरा सहयोग करने की अपील की है।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि जब तक लोग आरआरटी को संपूर्ण और सही सूचनाएं नहीं देंगे तब तक बीमारी के संभावित खतरे को कम करना आसान न होगा।

जिले में 30 आरआरटी सक्रिय हैं जो मरीजों के घर पहुंच कर उनका स्वास्थ्य देखती हैं और उन्हें दवाईयां उपलब्ध करवाती हैं। अगर कोई गंभीर मरीज दिखता है तो उसे अस्पताल के लिए रेफर करने का दिशा-निर्देश है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 112 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि 159 मरीज सामान्य वार्ड में कोविड का इलाज करवा रहे हैं। इनके अलावा 1755 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। इनकी मदद के लिए ही आरआरटी बनाई गयी है।

कई बार आरआरटी को मरीज या उनके परिजन की तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है जिससे केस बिगड़ने का खतरा रहता है। अगर आरआरटी किसी मरीज को अस्पताल जाने का परामर्श दे तो उसे अवश्य मानें।

आरआरटी के लोगों को लक्षण, कांटैक्ट आदि की सही सूचना दें ताकि बीमारी की रोकथाम और प्रसार को रोकने में मदद मिले। जो दवाइयां और परामर्श दिया जा रहा है उसका पालन करें।