गंभीर हो जाइए, मजाक नहीं है कोरोना, थोड़ी सी ढ़िलाई आपको परेशानी में डाल सकती है
देशभर में कोरोना का कहर जारी है। आये दिन देशभर में एक लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि हर दिन इतनी संख्या में लोगों की मौतें हो रही जिसे जलाने के लिए जगह कम पड़ जाए रही। कई श्मशान घाटों पर शवों की लंबी कतार लगी हुई है। शवों का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा।
अस्पतालों में हालात बद से बदतर हो चुकी है। मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो चुकी है कि बेड कम पड़ रहे। आप अब इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि हालात कितनी भयावह है। कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सबसे ज्यादा हालात मुम्बई और छत्तीसगढ़ के खराब हैं।
यहां हर दिन मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ये सब तब है जब देश में वैक्सीन लगवाने का काम भी जारी है।