देवरिया में मंगलवार को एक स्वास्थ्यकर्मी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 152 हो गई है। संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी रुद्रपुर सीएचसी में लैब टेक्निशियन के पद पर तैनात है।
वर्तमान में वह सैंपल कलेक्शन सेंटर पर काम कर रहा था। स्वास्थ्यकर्मी के संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल और सैंपल कलेक्शन सेंटर को बंद कर दिया गया।
संक्रमित मिला स्वास्थ्यकर्मी रुद्रपुर के शिवाला वार्ड का ही रहने वाला है। उसका परिवार भी साथ में रहता है। सैंपल कलेक्शन सेंटर पर ड्यूटी लगने के बाद वह आदर्श चौराहा पर बने अपने मकान में अकेले रहता था।