Home गोरखपुर गोरखपुर में आज मिले 282 कोरोना पॉजिटिव, संख्या 7 हजार के पार

गोरखपुर में आज मिले 282 कोरोना पॉजिटिव, संख्या 7 हजार के पार

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 7 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 22 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 282 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 7008 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 1154 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 2971 मरीज़ घर से ही होम असोलेशन के बाद ठीक हो गए है। दूसरी तरफ 103 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 2780 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।

शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है।

Exit mobile version