गणेश पटेल
महराजगंज के नौतनवा के बॉर्डर पर 12 जुलाई को सुबह 7 बजे लगभग 66 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिदार्थ नगर ll बी समवाय दोमोहनवा घाट तथा सिविल पुलिस नौतनवा के निरक्षक यधुनन्दं यादव मुख्य आरक्षी बृजेश सैनी के साथ सयुक्त रूप से बार्डर स्तम्भ 527 के पास नाका बन्दी कर के दो नेपाली युवको को भारत मे अवैध रूप से 274 बोतल शराब की तस्करी करते हुऐ पकड़ा गया जिनके पास से 274 बोतल शराब या एक साइकिल बरामद किया गया जिनकी कीमत 98300 रुपया आका गया है पकड़े गये दोनों नेपाली युवको की उम्र लगभग 26 बर्ष बबलू पुत्र गणेश का है दूसरा अरोपी का उम्र लगभग 24 बर्ष बताया गया जिसका नाम महेंद्र पुत्र हरिराम बताया गया सूत्रों को माने तो पकड़े गये दोनों आरोपी नेपाल के रूपन्देही जिला के निवासी हैं पकड़ी गई अवैध शराब या साइकिल दोनों युवकों को प्राथमिकता दर्ज करा के पुलिस थाना नवतनवा को कार्रवाई के लिये सौप दिया गया है।