Home गोरखपुर गोरखपुर में आज मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या 500 के पार

गोरखपुर में आज मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या 500 के पार

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 8 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

आज पाए गए मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या गोरखपुर शहर के मरीजों की है। 25 में से 19 मरीज सिर्फ गोरखपुर शहर से पाए गए हैं। हालांकि इसके बाद भी गोरखपुर शहर में भीड़ रोजाना देखने को मिल रही है लोग एहतियात के नाम पर सिर्फ कोटा पूर्ति कर रहे हैं।

इस तरह जिले में अब तक कुल 510 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 331 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 165 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

  • 2 मरीज़ – राजघाट, गोरखपुर
  • 3 मरीज़ – मियां बाजार, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – गीताप्रेस, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – जटेपुर दक्षिणी, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – गोरखनाथ, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – जीडीए, गोरखपुर
  • 2 मरीज़ – स्टार हॉस्पिटल, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – तिवारीपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – छोटे काजीपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – सूरजकुंड, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – रेलवे होस्पिटल, बिछिया गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – लालडिग्गी, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – पछहुआ, उरुवां बाजार
  • 1 मरीज़ – बेलासपुर, उरुवां बाजार
  • 2 मरीज़ – अजवनियाँ, खोराबार
  • 1 मरीज़ – बड़गों, खोराबार
  • 1 मरीज़ – मोहरीपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – पादरी बाजार, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर
  • 1 मरीज़ – सहजनवां, सहजनवां

अस्पतालों में भर्ती गोरखपुर के कोविड 19 मरीज़

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज – 50
  • रेलवे अस्पताल बिछिया – 111
  • एयरफोर्स हॉस्पिटल, गोरखपुर – 02
  • लखनऊ पीजीआई/केजीएमयू – 02
  • अन्य/निजी अस्पताल – 00

नोट- अगर आज रात तक कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात में जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इन आंकड़ो को फाइनल माना जाएगा।

Exit mobile version