Home गोरखपुर 24 फरवरी को गोरखपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

24 फरवरी को गोरखपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को गोरखपुर में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन दिवस में भाग लेंगे. किसान मोर्चा के इस कार्यक्रम में पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम का यह संबोधन उसी मैदान पर होगा, जहां से उन्होंने 2014 की हुंकार भरी थी.

किसान मोर्चा के इस राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, मैदान से लेकर संगठन तक की जिम्मेदारी महामंत्री और नोएडा से विधायक पंकज सिंह की है. उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. पंकज सिंह ने कहा कि पीएम के साथ इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेता भी होंगे. उन्होंने कहा कि यह रैली किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेगी.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का यह कार्यक्रम गोरखपुर में चुनाव से पहले भाजपा का चुनावी माहौल बनाने का बड़ा मंच है. मंच से किसानों को साधने की कोशिश होगी. इसलिए यह माना जा रहा है कि 24 फरवरी की पीएम मोदी की यह रैली कई मायनों में खास है.

Exit mobile version