Home गोरखपुर गोरखपुर में आज मिले 239 नए कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 3644

गोरखपुर में आज मिले 239 नए कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 3644

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 3 हज़ार मरीजों का आंकड़ा कब का पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 9 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 239 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि आज हुए कोरोना टेस्ट रिजल्ट में 486 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं।

इस तरह जिले में अब तक कुल 3644 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 1015 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 851 मरीज़ घर से ही होम असोलेशन के बाद ठीक हो गए है। दूसरी तरफ 68 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1710 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है। बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।

शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है।

गोरखपुर शहर में पाए गए कोरोना संक्रमितों की लिस्ट

कूड़ाघाट-04
झरना टोला-01
शाहपुर-05
विकास नगर-05

तिवारीपुर-04
बिछिया-08
प्रधान डाकघर-03

जनपि्रय विहार काॅलोनी-01
हुमायूंपुर-05
दीवान बाजार-05
जटाशंकर-01

संजीव गुलाटी हास्पिटल-03
रेलवे चिकित्सालय-03
राजेन्द्र नगर पश्चिमी-02
नन्दानगर-01

राेडवेज-03
रमदत्तपुर-02
सूरजकुण्ड-03
आर0टी0ओ0 कायार्लय-04

मिर्जापुर-01
निकट जे0पी0 हास्पिटल-01
सदर-01
विस्तार नगर-01
डेयरी काॅलोनी-01

बिलंदपुर-03
नीना थापा रोड-01
पुलिस लाईन-01
डी0एफ0ओ 0 कैम्पस-01

स्पोर्टस काॅलजे -06
अस्थायी जेल-03
रामजानकी नगर-01
खूनीपुर-01

मोहद्दीपुर-03
बैंक राडे -01
रूस्तमपुर-01
अल्हदादपुर-01

शिवपुर न्यू काॅलाेनी-02
जटेपुर-03
राप्ती नगर-02

मिर्जापुर-03
गंगा नगर-01
अकबरगंज-01
वार्ड नं0 63-01

घासी कटरा-01
पुर्दिलपुर-02
गोरखनाथ-02
बशारतपुर-05,

बसन्तपुर-03
तारामण्डल-02
असुरन-01
कलेक्ट्रेट परिसर-01

छोटे काजीपुर-01
शास्त्रीपुरम-01
पार्क राडे -01
साहबगंज-01

पाण्डेय काॅलोनी-01
राजघाट-02
सहारा स्टेट-01
बेितयाहाता-04

इस्माईलपुर-01
गीता वाटिका-02

ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए कोरोना संक्रमितों की लिस्ट

चरगांवा-14 (बी0आर0डी0-02, खुटहन-01, पादरी बाजार-05, तिनकाेनिया नं02-02,
माेहरीपुर-01, महुआपार-01, रेल विहार-01, चिलुआताल-01)

बांसगांव-03 (बगही-01, वार्ड नं011-01, बांसगांव-01)

बड़हलगंज-11 (बड़हलगजं -09, चिल्लूपार-02)

भटहट-06 (भटहट-01, बरवा-01, पिपरी-03, तरकुलही-01)

ब्रह्मपुर-01 (बरही-01)

कैम्पियरगंज-01 (चैमुखा-01)

गगहा-01 (गगहा-01)

गोला-01 (बनकटा-01)

काैड़ीराम-15 (मलांव-01, हरैया-01, गजपुर-02, बहावन पाख्ेार-01, तिवारी नगवा-01,
डबरपार-01, काैड़ीराम-08)

खजनी-01 (खजनी-01)

खोराबार-04 (कुसुम्ही-01, खाेराबार-03)

पिपर्राइच-15 (ताजपिपरा-01, वार्ड नं04-01, बनरही-08, बधरिया-01, पिपराईच-04)

पिपरौली-07 (गीडा-01, नौसड़-02, पिपराैली-03, जैतपुर-01)

सहजनवां-01 (सहजनवां बाजार-01)

सरदारनगर-05 (मिर्जवा बाबू-01, डुमरी खुर्द -01, सरदारनगर-01, चाैरीचैरा-02)

उरूवा-02 (चवरिया बुजुर्ग-01, उरूवा-01)

अज्ञात/अन्य-15

Exit mobile version