22 अगस्त को गोरखपुर आएंगी यूपी की नई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल..

402

हाल ही में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की कमान संभालने वाली आनंदीबेन पटेल आगामी 22 अगस्त को गोरखपुर आएंगी। मिली सूचना के अनुसार राज्यपाल का सुबह 10:50 पर आगमन होगा जिसके बाद वो 11 बजे से 1:30 बजे तक मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी।

Advertisement

इस कार्यक्रम के उपरान्त 2.35 बजे से 2.50 बजे तक गोरक्षनाथ मंदिर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाबा गोरखनाथ का दर्शन करेंगी और उसके बाद 3 बजे से 4.15 बजे तक सरस्वती बालिका विद्यालय सुरजकुण्ड में भगिनी निवेदिता हास्टल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। उद्घाटन समारोह के पश्चात शाम 4:25 पर वो लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।