गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 3 हज़ार मरीजों का आंकड़ा भी पार हो चुका है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 8 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 215 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि आज हुए हाय करुणा केस्ट रिजल्ट में 794 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं।
इस तरह जिले में अब तक कुल 3405 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 1013 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 769 मरीज़ घर से ही होम असोलेशन के बाद ठीक हो गए है। दूसरी तरफ 69 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बाकी 1556 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है। बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।
शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।
गोरखपुर शहर में पाए गए कोरोना संक्रमित
कूड़ाघाट-04,
कलेक्टेट परिसर-01,
राेडवेज-01,
विकास नगर-01,
राप्तीनगर-01,
ललितपुर-01,
रूस्तमपुर-03,
बेतियाहाता-08,
ट्रांसपोर्ट नगर-02,
गोरखनाथ-01,
मिर्जापुर-04,
तारामण्डल-03,
सूरजकुण्ड-07,
सूर्य विहार-02,
दिग्विजय नगर-01,
अधियांरी बाग-01,
मोहनलालपुर-01,
बसन्तपुर-02,
रेलवे काॅलोनी-01,
माहेद्दीपुर-02,
प्रधान डाकघर-15,
गोलघर-01,
सरस्वतीपुरम -01,
DFO कार्यालय-08,
जनप्रिय विहार काॅलानी-01,
जटेपुर-01,
गायत्रीपुरम-01,
तिवारीपुर -01,
आर्यनगर-01,
दुर्गाबाड़ी-01,
हुमायंपुर-02,
हांसूपुर-02,
बैंक राेड-05,
बक्शीपुर-03,
धर्मशाला-01,
नरसिंहपुर-03,
दिवान बाजार-03,
बनकटी चक-02,
जाफरा बाजार-02,
न्यू साहेब काॅलानी -01,
पुर्दिलपुर-01,
गीता वाटिका-02,
शाहमारूफ-01,
सदर-02,
खुर्रमपुर-02,
खूनीपुर-01,
साहबगजं -01,
सिविल लाईन-01,
रामनगर-01,
जिला चिकित्सालय-01,
इन्दिरा नगर-01,
पहाड़पुर-01,
खरैया पोखरा-01,
कैलाश नगर-01,
रसूलपुर-02,
अल्हदादपुर-01,
झारखण्डी-01,
बशारतपुर-01,
मोती पोखरा-01,
अलीनगर-01,
नथमलपुर-01,
काली मंदिर-01
बी0आर0डी0-07,
महाराजगंज-02,
भगवानपुर-01,
मोहरीपुर-03,
चरगांवा-01,
सिटी हास्पिटल-01,
माेगलहा-01,
चिलुआताल-01,
एफ0सी0आई0-01,
पादरी बाजार-09,
खजांची-01
ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए कोरोना संक्रमण
बांसगांव (वार्ड नं012-01, चांदी -01, कालेपुर-02, बासंगांव-01)
बड़हलगंज (बड़हलगजं -03, गोला मोहल्ला-01, महुलिया पोयल-01)
कैम्पियरगंज (धर्मपुर-01, पीपीगंज-02)
गगहा (गगहा-04)
गोला (गोला-01)
जंगल कौड़िया (चकिया शुक्ल-01, चिउटहा-01, नैनसर-02)
खोराबार (खिरवनियां-05)
पिपर्राइच 08
पिपरौली (गीडा-02, नन्दापार-01)
सहजनवां (केशवपुर-01)
उरूवा (सिकरीगंज-01)