गोरखपुर में आज मिले 185 नए कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 15790

443

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 15 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 1 अक्टूबर की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 185 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 15790 मरीज पाए जा चुके हैं।

जिसमें से 13731 मरीज़ ठीक हो गए है। जबकि अब तक 257 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

जिले में अब 1802 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं।

एक्टिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।
बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।