Home गोरखपुर गोरखपुर में एक साथ रिटायर्ड हुए 180 BSNL कर्मी, अब बचे सिर्फ...

गोरखपुर में एक साथ रिटायर्ड हुए 180 BSNL कर्मी, अब बचे सिर्फ 120

भारतीय संचार निगम लिमिटेड गोरखपुर में शुक्रवार का दिन अहम रहा। एक साथ 180 अधिकारी-कर्मचारी एक साथ सेवानिवृत्त हुए। इसमें 176 ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) के तहत सेवानिवृत्ति ली, जबकि चार व्यक्ति सामान्य रूप से सेवानिवृत्ति हो गए।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय पर एक समारोह का आयोजन किया गया था। वहां उन्हें अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया।भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में जिले में कुल 300 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत थे। शुक्रवार को 180 कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद जिले के अधिकारी व कर्मचारियों की संख्या मात्र 120 रह गई।

प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार देवेन्द्र कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी और विभाग में लंबी सेवा देकर यह सदैव लोगों को बीएसएनएल की सेवाएं प्रदान करते रहे।

सेवानिवृत्त होने वालों में एजीएम मोबाइल सेवा एमपी श्रीवास्तव, जेई प्रहलाद पाण्डेय, फोन मैकेनिक रामभरथ निषाद, बिहारी लाल सहित ओम नारायण सिंह, चक्रवर्ती, राजेश कुमार, आनंद चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।

Exit mobile version