Home पूर्वांचल महराजगंज प्रतिबंधित ‛लेदी फार्म’ क्षेत्र से बरामद हुआ 168 बोटा सागौन

प्रतिबंधित ‛लेदी फार्म’ क्षेत्र से बरामद हुआ 168 बोटा सागौन

महराजगंज। जिले के निचलौल रेंज लेदी फार्म से सोमवार को 168 बोटा सागौन बरामद हुआ। इस छापेमारी की कमान एसडीएम निचलौल अभय कुमार गुप्ता ने संभाली थी। तब जाकर लेदी फार्म से 45 सागौन के पेड़ को काट कर बनाए गए 168 बोटा की बरामदगी हो पाई। इसके साथ दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद हुई। इस दौरान रेंजर जगरनाथ प्रसाद भी मौजूद रहे।

क्षेत्र में चर्चा है कि की इसके पहले किसी रसूखदार के फोन कॉल पर लकड़ी चोरी के पांच आरोपियों को वन कर्मियों ने छोड़ा था और एसडीओ भी भाग खड़े हुए थे।

निचलौल रेंज से महज तीन किमी दूर लेदी फार्म में पिछले 15 दिन से सागौन के अवैध पेड़ों का कटान चल रहा था। जबकि लॉकडाउन में न तो कटान की परमिट जारी हो रही थी और ना ही ढुलाई की लेकिन इस कटान से वन विभाग पूरी तरह बेखबर रहा।

मामला सुर्खियों में आने के बाद निचलौल के एसडीओ घनश्याम राय वन कर्मियों के साथ लेदी फार्म पहुंचे थे। पेड़ काट रहे पांच लोगों को वन कर्मियों ने पकड़ लिया। हाथ आरा भी बरामद हुआ।

इसके बाद वन कर्मी पांच आरोपितों को पकड़ कर रेंज कार्यालय ले गए। लेकिन एक फोन कॉल पर पांचों आरोपितों को छोड़ना पड़ा। लेदी फार्म से एसडीओ भी भाग खड़े हुए थे। पूरे मामले में कथित रूप से एक जनप्रतिनिधि का भी नाम सामने आया था।

डीएफओ ने चार वन कर्मियों को दिया नोटिस

लेदी फार्म से भारी संख्या में बरामद हुए सागौन के बोटा के प्रकरण में डीएफओ पुष्प कुमार के. ने सख्त रुख अख्तियार किया है। चार वन कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा गया है।

नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई हो सकती है। डीएफओ ने बताया कि प्रकरण में जिनकी भी संलिप्तता मिलेगी सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version