सिंचाई के लिए नेपाल के गंडक बैराज से नहर में छोड़ा गया 15 सौ क्यूसेक पानी

474

महराजगंज। खरीफ सीजन में जून की गर्मी से अकुलाए खेतों की प्यास बुझने वाली हैं क्योंकि नारायणी नदी के बैराज से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में 15 सौ क्यूसेक पानी डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Advertisement

यह पानी तेजी से नारायणी शाखा की नहरों में हेड से टेल की तरफ बढ़ रही है। दो दिन के अंदर सिंचाई के लिए नहर में पानी उपलब्ध हो जाएगा।

सिंचाई खंड प्रथम के एक्सईएन ने बताया कि बैराज से नहर में पानी छोड़ दिया गया है। धीरे धीरे प्रवाह क्षमता बढ़ाई जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ भारत नेपाल का सीमा विवाद अभी नहीं सुलझ रहा है। उत्तराखंड के कालापानी और पीपुलेख सीमाओं को लेकर दोनों देशों के बीच अभी भी तनातनी बनी हुई है।