Home न्यूज़ सिंचाई के लिए नेपाल के गंडक बैराज से नहर में छोड़ा गया...

सिंचाई के लिए नेपाल के गंडक बैराज से नहर में छोड़ा गया 15 सौ क्यूसेक पानी

महराजगंज। खरीफ सीजन में जून की गर्मी से अकुलाए खेतों की प्यास बुझने वाली हैं क्योंकि नारायणी नदी के बैराज से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में 15 सौ क्यूसेक पानी डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह पानी तेजी से नारायणी शाखा की नहरों में हेड से टेल की तरफ बढ़ रही है। दो दिन के अंदर सिंचाई के लिए नहर में पानी उपलब्ध हो जाएगा।

सिंचाई खंड प्रथम के एक्सईएन ने बताया कि बैराज से नहर में पानी छोड़ दिया गया है। धीरे धीरे प्रवाह क्षमता बढ़ाई जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ भारत नेपाल का सीमा विवाद अभी नहीं सुलझ रहा है। उत्तराखंड के कालापानी और पीपुलेख सीमाओं को लेकर दोनों देशों के बीच अभी भी तनातनी बनी हुई है।

Exit mobile version