Home गोरखपुर गोरखपुर में आज मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, रेलवे अस्पताल में 2...

गोरखपुर में आज मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, रेलवे अस्पताल में 2 और संक्रमित

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 2 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

रेलवे अस्पताल बिछिया जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है वहां पर कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है। कल एक मरीज पाए जाने के बाद आज भी दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में पाए गए हैं।

इस तरह जिले में अब तक कुल 376 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 245 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 118 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़
  • 2 मरीज़ रेलवे अस्पताल, गोरखपुर
  • 2 मरीज़ जटेपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ हतवा, गगहा
  • 1 मरीज़ गोरखपुरवा, गगहा
  • 4 मरीज़ कटयां, सहजनवा
  • 2 मरीज़ सरैया, सहजनवा
  • 1 मरीज़ बहिरों पिपरा, ब्रह्मपुर
  • 2 मरीज़ महुरही, कैम्पियरगंज

ईलाज के लिए भर्ती कोविड 19 मरीजों की संख्या

  • बी आर डी मेडिकल कॉलेज – 41 मरीज़
  • एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर – 1 मरीज
  • रेलवे हॉस्पिटल, बिछिया – 72 मरीज़
  • केजीएमसी लखनऊ – 2 मरीज़
  • अन्य जगहों पर भर्ती – 2 मरीज़

नोट- अगर आज रात तक कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात में जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इन आंकड़ो को फाइनल माना जाएगा।

Exit mobile version