कोविड19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को दोनों मंडलों में 14 और संक्रमित मरीज मिले। नए मामलों में बस्ती और देवरिया में चार-चार जबकि गोरखपुर, महराजगंज व सिद्धार्थनगर में दो-दो नए पॉजिटिव सामने आए।
बस्ती में चारो संक्रमित ओपेक कैली में क्वारंटीन थे। जिस ट्रेन की बोगी में सभी आए थे, उसमें एक शख्स मृत मिला था। जांच में उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि संक्रमितों को कैली स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
उधर, देवरिया में भी चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गांव के क्वारंटीन सेंटर से इन संक्रमितों को सेंट्रल एकेडमी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी क्रम में महराजगंज में भी मुंबई से आए दो कामगार कोरोना पॉजिटिव मिले। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
सिद्धार्थनगर में भी बुधवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।