कल महराजगंज में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 61
महराजगंज, 30 मई। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 27 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।
Advertisement
जिसके अनुसार 10 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं,जिसमेँ 2 घुघुली के, 3 निचलौल के 3 फरेंदा की तथा 1-1 कैंपियरगंज व परतावल के निवासी हैं।
सभी संक्रमित महाराष्ट्र व अन्य दिल्ली से आए हुए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 61 कोरोना मामले तथा 43 कोरोना ऐक्टिव मामले हो गए हैं।