10 जनवरी से गोरखपुर-टू-प्रयागराज के लिए शुरू होगी हवाई सेवा!

990

गोरखपुर

Advertisement

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के लोगों के एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पहले जहां लोगों को इलाहाबाद जो अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है वहां जाने के लिए ट्रेन या फिर बाई रोड का सहारा लेना पड़ता था तो अब वहीं हवाई सफर शुरू होने से ये सफर मात्र 40-45 मिनट में तय किया जा सकेगा।

इंडिगो ने प्रयागराज के लिए उड़ान की तैयारी पूरी कर ली है। पहले सप्ताह की 60 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। 10 जनवरी को कोलकाता से गोरखपुर आने वाला विमान प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा।

10 जनवरी से गोरखपुर से प्रयागराज के बीच इंडिगो का 76 शीटर एटीआर-72 विमान उड़ान भरेगा। यहीं विमान कोलकाता भी जाएगा। प्रस्तावित समय-सारिणी के अनुसार कोलकाता से उड़ान भरकर यह विमान 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगा।