Home गोरखपुर ख़ूनीपुर के सुनील ट्रेडर्स पर प्रशासन का छापा

ख़ूनीपुर के सुनील ट्रेडर्स पर प्रशासन का छापा

जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह व एसडीएम सदर गजेंद्र कुमार ने फोर्स के साथ खूनीपुर स्थित सुनील ट्रेडर्स प्रोपराइटर दिनेश कुमार के गोदाम पर छापा मारकर प्लास्टिक व थर्माकोल के गिलास प्लेट का जखीरा बरामद किया बरामद माल लगभग एक ट्रक से अधिक है दिनेश स्टेटस के ऊपर ₹25000 का जुर्माना वसूल कर माल को जप्त कर लिया गया क्या अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version