Home न्यूज़ हिंदू युवा वाहिनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार...

हिंदू युवा वाहिनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत..

हिंदू युवा वाहिनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय शंकर यादव का शनिवार को नयनसर,भगवानपुर चौराहा और कंपियरगंज में कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं।ऐसे में संगठन के लोग एकत्रित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।उन्होने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए विरोधी दल घबरा गए हैं।उन्होने हिन्दू युवा वाहिनी और भाजपा कार्यकताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।स्वागत करने वालो में नागेंद्र चौधरी,कमलेश वर्मा,दिनेश भारती, रामशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version