गोरखपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराईच पर रविवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजन महिला की मौत के लिए इलाज कर रहे डॉक्टर को जिम्मेदार बता रहे थे । हंगामे के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराईच थानान्तर्गत गढ़वा निवासी रमेश की पत्नी फूलमती 32 वर्ष को शनिवार के दिन दोपहर में नार्मल बच्ची पैदा हुई थी और परिजन उसे घर लेकर चले गए। रविवार को दोपहर में जब महिला के पेट में दर्द हुआ तो पुनः मरीज को सीएचसी पर लेकर आये। परिजनों के अनुसार यहाँ डॉ0 इबरार अली के उपचार करते समय तबियत ठीक होते न देख डाक्टर से रेफर करने की मांग किया लेकिन डॉक्टर ने रेफर नही किया और परिजनों को झटकार दिया इसी बीच मरीज फूलमती की मौत हो गई ।
इस बीच जब आरोपी डाक्टर से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका। आस पास के लोगों का कहना है परिजनों ने डॉक्टर पर रेफर न करने और गाली देने का आरोप लगाते हुए जब हंगामा शुरू किया तभी से डॉक्टर फरार है।
इस बीच सूचना पाकर मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचे पिपराईच थाना प्रभारी सारनाथ सिंह ने एक अच्छी भूमिका का निर्वहन करते हुए उपस्थित आक्रोशित भीड़ की बात को सुनने के बाद लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद परिजन महिला का शव को लेकर वापस चले गए।