स्वच्छ भारत मिशन योजना में गुड्डू खान ने जगाया अलख
महराजगंज के नवतनवा में मान0 प्रधानमंत्री व मान0 मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्क्ष भारत मिशन योजना को सफल बनाने के लिए आज गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा द्वारा एक अनूठा, सराहनीय व अपने जिले का संभवतः प्रथम तरह का प्रयास भविष्य के कर्णधार (स्कूल के छात्रों) से शुरू कर दिया गया क्योंकि कोई भी योजना तभी सफल मानी जा सकती है जब उसे धरातल से शुरू किया जाय ऐसा पूर्वजो का मानना है।
*श्री खान* द्वारा स्वच्क्ष जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए नगर क्षेत्र में संचालित प्रत्येक विद्यालय को तीन श्रेणियों (प्राइमरी,जूनियर व माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय) में विभक्त कर छात्र-छात्राओं को खुले में शौच मुक्त व प्लास्टिक मुक्त स्वच्क्ष नौतनवा बनाने की दिशा में स्कूल में जाकर जागरूक किया जा रहा है।श्री खान के जागरूकता कार्यक्रम का आगाज आज सुबह 8:30 बजे से क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल से हुआ उसके बाद महाराणा प्रताप स्कूल,मॉडल प्राथमिक पाठशाला, स्वामी विवेकानन्द, ए0बी0 इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय कन्या इण्टर कालेज,गंगा नर्सरी जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक पाठशाला द्वितीय में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए श्री खान ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत सबसे पहले हमें अपने घर और स्कूल से बहुत छोटी सी आयु से ही शुरु कर देनी चाहिए।मैं आपसे इस अभ्यास को बनाये रखने की अपील करता हूँ ताकि बचपन का अभ्यास आपकी आदत बन जाये और सभी के लिए पूरे जीवन भर लाभकारी बनी रहे, क्योंकि आप ही इस देश को एक अच्छे नागरिक दे सकते हो।और उक्त विद्यालय में आयोजित चित्रकला और निबन्ध में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को *श्री खान* ने पुरुष्कार देकर हौशला बढ़ाया।
उसके बाद श्री खान ने सभी को स्वछता पर शपथ दिलाया कि “मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करुंगा.मैं न गंदगी करुंगा,न किसी और को करने दूंगा.सबसे पहले मैं स्वयं से,मेरे परिवार से,मेरे वार्ड से,एवं मेरे कार्यस्थल से इसकी शुरुआत करुंगा. इस विचार के साथ-साथ मैं गली-गली और वार्ड-वार्ड स्वच्क्ष भारत मिशन के संकल्प को चरितार्थ करुंगा.।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश ब्वाएड ने किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्क्षता पर एक छात्र ने बड़ी ही मनमोहक कबिता से सबको भावविभोर कर दिया”दिल के सच्चे साफ़ हैं हम,ये दुनिया माने सदियों से
चलो साथियो निकलें अब, भारत को स्वच्छ बनाने को,,
इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी,स्वच्क्ष भारत मिशन योजना के नगर प्रभारी रमेश कुमार,फादर एलेक्स,उदयभान मणि त्रिपाठी, शिवशंकर मद्धेशिया,रामाज्ञा यादव,उमेश गौतम,दिवाकर लाल श्रीवा0,वीरेन्द्र तिवारी,मिस अंजलि,सुलेखा तिवारी, अशोक कुमार पाण्डेय,भगवंत लाल श्री0,रमेश दूबे, राजकुमार गौड़,खुर्शेद आलम, आदि ने अपना विशेष व अमूल्य योगदान दिया।
महराजगंज से गणेश पटेल की र्रिपोर्ट