स्थायी पुलिस सहायता केंद्र बनने से लोगों में फूटा आक्रोश

568

पुलिस सहायता केंद्र बनाने से बगल में स्थित शिव मंदिर का रास्ता बाधित,सोमवार व शनिवार को श्रद्धालु करते हैं मन्दिर की परिक्रमा

एक राजनीतिक व्यक्ति के सहयोग से उरुवा पुलिस ने बीते सप्ताह उरुवा चौराहे के पश्चिम किनारे स्थायी पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण करा लिया।पुलिस सहायता केंद्र के स्थापित होने से बगल में स्थित शिव मंदिर में जाने का रास्ता बाधित हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रति सोमवार व शनिवार को श्रद्धालु यहाँ आकर मन्दिर की परिक्रमा करते हैं।यदि सहायता केंद्र नहीं हटाया गया तो जन आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

Advertisement

वहीं लोगों ने जब इसकी शिकायत पीडब्ल्यडी विभाग से की तो विभाग के अधिकारी आश्चर्य चकित रह गए की बगैर विभाग को जानकारी दिए कोई पुलिस सहायता केंद्र कैसे स्थापित कर सकता है।

क्षेत्र वासियों में सौरभ सिंह,टुनटुन सिंह,मनोज मद्धेशिया, प्रवीण कुमार सिंह,उमाशंकर गुप्ता,यशवंत मौर्या,संजय सिंह,रणविजय कन्नौजिया,आदि लोगों का कहना है कि चौराहे पर स्थित शिव मंदिर(बासदेव बाबा का मंदिर) वर्षो पुराना है।इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दूर-दराज के लोग आते हैं।शनिवार व सोमवार को भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष जल चढ़ाकर मंदिर की परिक्रमा करते हैं।

पुलिस सहायता केंद्र स्थापित होने से मन्दिर का रास्ता तो बाधित है ही जबसे सहायता केंद्र बना महिलाएं शिव मंदिर में दर्शन करने नहीं जा पा रही। उरुवा चौराहा वैसे ही बेहद सँकरा है,लोग आए दिन जाम की समस्या से जूझते रहते हैं।स्थानीय थाना चौराहे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है,ऐसे में यहाँ पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने की कोई जरूरत नहीं थी।यह जान- बूझ कर किया जा रहा।यदि जल्द ही पुलिस सहायता केंद्र नहीं हटवाया गया तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।