Home न्यूज़ स्कूल से टुल्लू पम्प और मकान से जनरेटर उठा ले गए चोर…

स्कूल से टुल्लू पम्प और मकान से जनरेटर उठा ले गए चोर…

हाटाबाजार।

गगहा थाना क्षेत्र में बीती रात एक विद्यालय में से टुल्लू पम्प चोरी हो गया। वहीं भलुवान चौराहे पर से जनरेटर चोरी हो गया है चोरी की सूचना विद्यालय के प्रबंधक ने गगहा पुलिस को दे दी है। वहीं भलुवान में सुचना पर मौके पर सौ नम्बर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र के जी एस पब्लिक स्कूल अहिरौली मे नल मे लगा (मोटर)/टुल्लू पंम्प बीती रात चोरो द्वारा चुरा ले जाया गया । चोरी की सुचना विद्यालय के प्रबंधक बृजेश्वर शाही ने गगहा पुलिस को दे दी। वहीं दूसरी घटना भलुवान चौराहे पर स्थित रंगनाथ जायसवाल की मकान के पीछे से जनरेटर चोरी हो गया है।

Exit mobile version